उर्दू स्कूल की बदहाली पर कांग्रेस नेता की यह मांग

इंदौर- खजराना के उर्दू स्कूल की बदहाली की ओर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल खान ने रहवासियों के साथ खजराना के ताज नगर उर्दू स्कूल कैंपस में एक मीटिंग आयोजित की। इस मीटिंग में पार्षद पति इकबाल खान को रहवासियों ने स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद पति इकबाल खान ने बताया कि खजराना की आबादी लगभग दो लाख के करीब पहुंच चुकी है। इन लोगो में कई लोग ऐसे भी है जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने में असमर्थ हैं। खजराना में केवल दरगाह परिसर के पीछे एक यही ताज नगर में शासकीय उर्दू स्कूल है जो कि सिर्फ आठवीं तक है।
इकबाल खान ने बताया कि पहले इस स्कूल में पढ़ने वालों की संख्या अच्छी खासी थी लेकिन अब यहां पढ़ने वाले बच्चों में कमी आ रही है। क्योंकि स्कूल में सिर्फ 13 टीचर है उनमें से भी 10 टीचरों को blo जैसे अन्य कार्यों में लगा दिया जाता है। जिस कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती। साथ ही उन्होंने बताया कि यह स्कूल सिर्फ आठवीं क्लास तक ही है। जिस वजह से कई बच्चे आगे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते।
इकबाल खान ने कहा कि हम सभी रहवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि वह इस स्कूल को 12वीं तक कर दें ताकि बच्चे यहां हायर सेकेंडरी तक पढ़ सकें।
साथ ही रह वासियों ने मांग की है कि स्कूल बिल्डिंग की हालत भी खस्ता हो रही हैलिहाज़ा प्रशासन नई बिल्डिंग बनाए।