इंदौर: अदनान अली 

इंदौर में स्थित तैबा कॉलेज का वार्षिक यूथ फेस्ट 14 और 15 जनवरी  को आयोजित किया गया। जिसमे 100 से अधिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस वार्षिक कार्यक्रम में कॉलेज के 100 छात्रों ने भाग लिया।

तैबा कॉलेज के प्रोफेसर जहूर मिस्बाही ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 और 15 जनवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम में कॉलेज में पढ़ने वाले 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों को 3 ग्रुपों में बाटा गया और उनके बीच 5 भाषाओं में 100 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में ऐसे (Essay) राइटिंग , नात कंपटीशन, अरबी ट्रांसलेशन आदि शामिल थी। प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगरी से उबेद रजा, जूनियर कैटेगरी से फैजान रजा और सीनियर केटेगरी से तनवीर अहमद को शानदार प्रदर्शन करने पर ट्रॉफी और स्टार ऑफ द फेस्ट के टाइटल से सम्मानित किया गया।

 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस आप लोगों की सेवा के लिए है। समाजसेवी इकबाल खान ने बच्चो को कहा कि आप सभी दिल लगाकर पढ़ाई करे और देश की बेहतरी के लिए काम करें। कार्यक्रम में यूनुस पटेल, इकबाल खान, हाजी नबी मुल्तानी आदि मौजूद रहे।
फेस्ट के समापन पर तैबा कॉलेज की डायरेक्टर उस्ताद सिद्दीक नूरानी ने सभी का आभार माना।

आपको बता दें कि तैबा कॉलेज मध्य प्रदेश का पहला ऐसा कॉलेज है जिसमें मॉडर्न एजुकेशन  के साथ- साथ इस्लामिक तालीम भी दी जाती हैं। तैबा कॉलेज में 7 से लेकर ग्रेजुएशन तक बच्चो को पढ़ाया जाता है। ग्रेजुएट होने के साथ ही बच्चे इस दौरान अपना दरसे निजामी भी पुरा करते है और ग्रेजुएट होने पर आलिम भी बन जाते है। 

न्यूज़ सोर्स : इंदौर: अदनान अली