मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में अब क्रिकेट के टर्फ ग्राउंड खुल रहे हैं इसी श्रृंखला में इंदौर के धार रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के समीप एसके टर्फ का शुभारंभ हुआ है यह शुभारंभ एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया इस मौके पर उनके साथ ट्रैफिक के एडिशनल एस पी अरविंद तिवारी भी मौजूद थे 

टर्फ के डायरेक्टर शाहबाज खान ने बताया कि इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टर्फ शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि आसपास बड़े खेल मैदान कम होने के चलते इस टर्फ में क्रिकेट खेलने आने वाले युवाओं की संख्या तो रहेगी ही साथ ही रात के समय कामकाज से लौटने वाले भी अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए क्रिकेट खेल सकेंगे इस टर्फ क्लब में सुविधा तो है ही साथ ही दर्शकों के लिए भी बालकनी बनाई गई है देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता में योगदान देते हुए टर्फ में स्वच्छता बनाए रखने के स्लोगन भी लिखे गए हैं इस दौरान सभी अतिथियों द्वारा क्रिकेट खेल कर लुफ्त उठाया गया ।

इस मौके पर बाघ पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल एवं शहर के सभी वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उद्योगपति साबिर खान ने आए हुए वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया