मुस्लिम नौजवान पढ़े-लिखे लड़के लड़कियों का परिचय सम्मेलन इंदौर में सफल आयोजन हुआ
इंदौर:- कहते हैं रिश्ते आसमान से तय होते हैं बस इन इनके मिलने मिलाने वाले एक जरिया बन जाते हैं आसमानी रिश्तो को जमीन पर लाने की ऐसी कोशिश भोपाल की संस्था द्वारा 24 सालों से मुसलसल की जा रही है इस बार ज़ेनिथ ऑर्गेनाइजेशन और सालेहा शादी डॉट कॉम के ज़रिये इंदौर मे 28 अप्रैल 2024 को खजराना मे नाहर शाह वाली दरगह के पास लंगर हॉल मे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक तारुफी जलसा किया गया कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के सचिव ज़ाहिद खान ने बताया की संस्था इससे पहले इंदौर मे दो प्रोग्राम भी कार्यक्रम कर चुकी है इस कार्यक्रम की खसियत ये है की ये प्रोग्राम डिजिटल स्क्रीन पर सभी लोगो का परिचय कराया गया पूरा प्रोग्राम सालेहा के यूट्यूब चैनल saleha shadi पर लाइव देखा गया और प्रोग्राम मे mp से बहार के लड़के लड़कियों के बायोडाटा भी शामिल किये गये विशेष रूप से हांगकांग, दुबई, uk के बायोडाटा भी शामिल थे इस प्रोग्राम मे लोगो की आपस मे मीटिंग भी करवाई गई इस दौरान कई लोगो की बात चल रही है इसी के साथ प्रोग्राम के बाद सभी बायोडाटा की जानकारी हमारी वेबसाइट www.salehashadi.com शामिल किये जायेंगे प्रोग्राम मे इंदौर के अलावा देवास, मंदसौर, नीमच, महू, धार, सोनकच्छ, बुरहानपुर, शाजापुर, खंडवा, ग्वालियर, के यूपी महाराष्ट्र, राजस्थान के लड़के लड़कियों के तक़रीबन 180 बायोडाटा जमा हुये है प्रोग्राम सयोजक वाजिद अली कुरैशी, दाऊद कुरैशी, माजिद खान ने बताया की इस प्रोग्राम में केवल एडुकेटेड लड़के लड़कियों के बायोडाटा ही शामिल किये है इस प्रोग्राम मे मेहमाने खूसूसी जनाब महमूद खान,मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष हैदर खान,शाकिर खान, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, हाई कोर्ट एडवोकेट अहमद दरबारी अंबेडकर ,हाफिज मुकीम रजा साहब, छोटे रशीद पटेल साहब , NDTV के पत्रकार समीर खान, पत्रकार साजीद अली कुरैशी ,पत्रकार लियाकत शाह, जुनेद खान नाहर शाह वली दरगाह खादिम बबलू मलंग ,डाक्टर अजीम खान . सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे ..
प्रोग्राम का संचालन जानब. वसीम खान ने किया प्रोग्राम के आखिर में आभार व्यक्त किया वाजीद अली कुरेशी, दावूद कुरेशी ,माजीद ख़ान ने .