इंदौर। सर्व मुस्लिम समाज के तत्वावधान में ईद मिलन और सम्मान समारोह शहर क़ाज़ी डाक्टर इशरत अली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, समारोह में शहर की छत्तीस बिरादरी के नुमाइंदों का साफा बांधकर सम्मान किया गया और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सिपासनामा (प्रशस्ति पत्र) दिए गये। समारोह के मुख्य अतिथि थे अज़ीज़ अंसारी (पूर्व निदेशक आकाशवाणी इंदौर) संचालन इमरान खान ने किया आभार करीम अंसारी ने माना।
सर्व मुस्लिम समाज इंदौर चेप्टर के बैनर तले प्रितमलाल दुआ हाल में ईद मिलन व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ सकलैन साहब की तिलावते क़ुरान  से हुई।इस्तकबालिया भाषण अनवर खान दिया, मेहमानों का स्वागत सर्व मुस्लिम समाज इंदौर चेप्टर के ज़िम्मेदारों ने किया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए प्रोग्राम कन्वीनर रिज़वान खिलजी ने बताया कि हमारा मक़सद ईद की खुशियां बांटने के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और कारोबार को लेकर जागरूकता के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके पहले पायदान पर हमने समाज के ज़िम्मेदारों को बुलाकर उनकी समाजी खिदमत के लिए सम्मान का फैसला किया, ताकि समाजी गतिविधियों के माध्यम से उपरोक्त उद्देश्य के साझा प्रयास की राह को हमवार किया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर क़ाज़ी डाक्टर इशरत अली साहब ने तालीम की अहमियत पर बोलते हुए कहा तालीम के बगैर तरक्की मुमकिन नहीं है इस लिए इस मामले को प्राथमिकता में रखें।जो बच्चे संसाधनों की कमी की वजह से तालीम में पिछड़ रहे हों हर बिरादरी उसके लिए इंतज़ाम करें।
इस अवसर पर बोलते हुए अज़ीज़ अंसारी ने कहा कि हर बिरादरी अपनी एक डायरेक्ट्री प्रकाशित करें, जिसमें बिरादरी के बारे में विस्तार से जानकारी हो। उन्होंने सरकार की शैक्षणिक सुविधाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराने और उससे लाभान्वित होने में उनकी मदद करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर क़ाज़ी डाक्टर इशरत ने ईद मिलन और सम्मान समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी बिरादरी के ज़िम्मेदारों को उनके समाजी योगदान के लिए किए जा रहे सम्मान की मुबारकबाद दी। क़ाज़ी साहब ने इस मौके पर लोगों को संगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य और कारोबार में तरक्की की कोशिशों के साथ सामाजिक कुरीतियों और फिज़ूल खर्चियों को रोकने की नसीहत की।
कन्वीनर 
ईद मिलन व सम्मान समारोह 
सर्व मुस्लिम समाज इंदौर चेप्टर 
1 मई 2024