परचम कुशाई के बाद पेश की गई चादर 

दो दिनों तक लगातार होगा लंगर का आयोजन 

सभी धर्मो  के अनुयाई पहुंचते हैं दरगाह पर
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की दरगाह नियाज अली शाह पर नियाज़ अली सरकार नकशबनदी  के उर्स की शुरआत हुई इस मौके पर परचम कुशवाई हुई और बारगाहे न्याज अली सरकार में चादर पेश की और मुल्क और शहर की तरक्की एवं  दुआ की गई इंदौर शहर के तुकोगंज  स्थित नियाज़ अली सरकार नकशबनदी के 135 वे उर्स की हुई शुरआत दो दिनों तक चलने वाले उर्स के पहले  चादर पेश करने शहर काज़ी डॉक्टर इशरत अली , हज़रत मूफती ए मालवा, मोलाना नुरुल हकं नूरी  

मुफ्ती ए शहर सययद साबिर अली  मिसबाही ,मुफ्ती अहमद यार खान  अज़हरी व दिगर उलमा व आशिकाने औलिया मूजूद रहे इस मौके पर हैदराबाद से नियाज अली सरकार के चाहने वाले भी इंदौर आ गए हैं हर साल की तरह इस साल भी उनके द्वारा और उसके पहले दिन लंगर का हातमा किया जाएगा हैदराबाद के अलावा दरगाह  कमेटी की ओर से भी लंगर का एहतमाम किया जाता है गौरतला विकी इंदौर की यह नियाज अली सरकार की दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक है और यहां पर सभी धर्म के लोग पहुंचते हैं यहां आने वाले अकीदतमंदो की दुआएं कबूल होती है रेहान शेख जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने बताया की दरगाह कमेटी और जिला वर्क बोर्ड की तरफ से सभी इंतजाम यहां आने वाले के लिए किया जा रहे हैं