जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख एवं वरिष्ठ पत्रकार वाजिद अली कुरैशी ने गुलाब का फूल देकर हाजियों को दी विदाई

इंदौर बांद्रा स्पेशल ट्रेन से हाजी हुए रवाना
मुंबई इंबोर्केशन पॉइंट से हज यात्रा शुरू करने वाले प्रदेश के हाजियों का फ्लाइट शेड्यूल सेंट्रल हज कमेटी ने ऐन वक्त पर जारी किया है। जिसके चलते मुंबई जाने वाले हाजी और उनके परिजन समय पर अपने टिकट नहीं करवा पाए। अंतिम समय पर बढ़ी भीड़ का नतीजा यह हुआ कि इंदौर से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन न मिलने के हालात बन गए। सफर के जरूरतमंदों ने महंगे एसी टिकट खरीदे तो कुछ ने सड़क मार्ग से सफर करने की तैयारी की ऐसे में हाजियों के लिए रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टी स्पेशल ट्रेन चला कर खुशखबरी दी गई यह ट्रेन नंबर 09048 तारीख़ 02/06/2024 को शाम 7 बजे स्पेशल ट्रेन इंदौर से बांद्रा तक चलाई गई और वापसी 05/06/2024 वापस सुबह 4:30 बजे चलेगी।
इस ट्रेन से जाने वाले सैकड़ों हाजी एवं उनके परिजन इंदौर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और यह संख्या हजारों में हो गई जब हाजियों को विदाई देने वाले भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां परिजन एवं मिलने वालों ने हाजियों को हार पहना कर वह गले मिलकर दुआओं के साथ नाम आंखों से विदाई दी इस मौके पर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख एवं वरिष्ठ पत्रकार वाजिद अली कुरैशी एवं पत्रकार साजिद अली कुरेशी ने हाजियों को हार पहना कर एवं गुलाब का फूल देकर हाजियों को विदाई दी और हाजियों से देश के लिए अमन और भाईचारे की दुआ मांगने की गुजारिश की lहाजियों एवं उनके परिजनों ने स्पेशल ट्रेन चलने परभारत सरकार रेल मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया l