इंदौर। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के छात्र को नीट पीजी 2024 सफलता मिली है। नीट पीजी 2024 की परीक्षा में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के छात्र डॅा.अपूर्व चौरसिया ने देशभर में 418वीं रैंक हासिल की है। डॅा.अपूर्व ने पहले ही प्रयास में नीट पीजी 2024 की परीक्षा में सफलता मिली है। इस परीक्षा में देशभर से 2.5 लाख से अधिक डॅाक्टर्स पीजी डिग्री के लिए इस परीक्षा में शामिल होते है। मालवांचल यूनिवर्सिटी आयोजित दीक्षांत समारोह में डॅा.अपूर्व चौरसिया ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इसी के साथ मप्र की विभिन्न प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल और पुरस्कार प्राप्त करने वाले इस 24 वर्षीय डॉक्टर के लिए नीट पीजी 2024 के रिजल्ट में पहले प्रयास में सफलता मिली है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,डीन डॅा.जीएस पटेल ने डॅा.अपूर्व चौरसिया को शुभकामनाएं दी।

डॅा.अपूर्व चौरसिया ने कहा कि इंडेक्स मे़डिकल कॅालेज के शिक्षकों का नीट पीजी परीक्षा की तैयारी में बेहतर योगदान मिला है।  डॉक्टर बनने डॅा.अपूर्व चौरसिया ने कहा कि इंडेक्स मे़डिकल कॅालेज के शिक्षकों का नीट पीजी परीक्षा की तैयारीके लिए नीट की परीक्षा एक एंट्री गेट के तौर पर काम करता है।इस गेट को पार कर लिए मतलब डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी पर चढ़ गए हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं।  इस परीक्षा में देशभर से 2.5 लाख से अधिक छात्र होते है और कम सीट होने के कारण इसमें प्रतियोगिता काफी कठिन होतीहै। इस अब मैं अब एमडी मेडिसिन के क्षेत्र में पीजी की पढाई करना चाहता हूं। नीट पीजी मे कम सीटों पर ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण सफलता मिलना काफी कठिन होता है। पहले ही प्रयास में मुझे सफलता मिलने मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है। मेरे पिताजी पूर्व एजीपी संतोष चौरसिया के मार्गदर्शन पूरे करियर में मिलता रहा है।