इन्दौर शहर के कटारिया ट्रांसपोर्ट का ट्रक ड्राइवर जयप्रकाश यादव का कुछ दिनों पहले कटारिया ट्रांसपोर्ट की ट्रक चलाते वक्त दुर्घटना होने से मृत्यु हो गई थी । कटारिया ट्रांसपोर्ट के ट्रक डीजल की खरीदारी भारत पेट्रोलियम के फ्लिटकार्ट का उपयोग करते थे जिसके कारण  ड्राइवर क्लीनर को बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए था, बीमा दिलवाने के लिए कटारिया ट्रांसपोर्ट एवं इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कम्पनि को ड्राइवर की दुर्घटना में मृत्यु होने की सूचना एवं जरूरी कागजात प्रदान कर बीमा लाभ ट्रक चालक के परिवार को दिलवाने की पहल करी ।
भारत पैट्रोलियम कम्पनी के फ्लीट सेल्स ऑफिसर तौसीफ जमाल अंसारी ने जरूरी कागजी कार्यवाही कर ड्राइवर जयप्रकाश यादव जी की माता जी मीरा देवी को पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई।

आज भारत पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा डेमो चेक इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती एवं पदाधिकारी और सोनु भसीन लक्ष्मी मोटर ट्रांसपोर्ट , जेएमवी रोड लाइंस विनय कुमार सिंह, इंदौर चंडीगढ़ रोड लाइन सुनील कुमार, कमल धनगर एवं 15 ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे एवं उक्त पांच लाख रूपए की राशि मृत ड्राइवर की माता मीरा देवी के SBI अकाउंट में फुलपुर ( उ प्र ) ब्रांच में ट्रांसफर करवाई गई।

साथ ही भारत पेट्रोलियम कम्पनी ने आह्वान किया है की दुर्भाग्यवश अगर किसी अन्य ट्रक ड्राइवर या क्लीनर भाई के साथ ऐसी दुर्घटना होती है और अगर वह भारत पेट्रोलियम के स्मार्ट फ्लीट कार्ड के कस्टमर है तो तुरंत ही भारत पेट्रोलियम से संपर्क करें ।

भारत पेट्रोलियम ने ट्रक चालक को आर्थिक सहायता करके यह साबित कर दिया कि वह अपने ग्राहक ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी अपना परिवार समझता है ।