राजिक फ़र्शीवाला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) मे सलाहकार नियुक्त
इंदौर : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) मे सलाहकार के पद पर राजीक फारसीवाला को नियुक्त किया गया हैँ राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा नेता राजिक फ़र्शीवाला कुरैशी को मध्यप्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अनुसंशा पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा ( कंद्रीय कैबिनेट मंत्री दर्जा ) ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग मे सलाहकार नियुक्त किया है इसके पूर्व भी राजिक फ़र्शीवाला भारत सरकार की कई कमेटीयो मे सलाहकार रहे ! इनकी नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ ने बधाई दी राजिक फारसी वाला भाजपा के कद्दावर नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गी के करीबी है इंदौर जिले के महू के रहने वाले राजिक फ़ारसीवाला की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश सरकार मे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर बुलाकर खूब दुआओ से नवाज़ा और कहां की अल्पसंख्यको के हित में खूब कम करो इंदौर जिले के खाते में आई इस नियुक्ति से मध्य प्रदेश सहित इंदौर जिले के तमाम अल्पसंख्यकों में खुशी व्याप्त है रसिक फारसी वाला ने बताया की उन्हें यह पद अल्पसंख्यक समाज के हित में काम करने के लिए दिया गया है जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह पद दिया गया उस पर वह खरे उतरेंगे
केंद्र सरकार का अल्पसंख्यक मंत्रालय ऐसे करता है काम
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से अलग करके 29 जनवरी, 2006 को बनाया गया था, ताकि अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों अर्थात् मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन से संबंधित मुद्दों के प्रति अधिक केंद्रित दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके।
मंत्रालय के अधिदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए समग्र नीति और योजना तैयार करना, समन्वय, मूल्यांकन और नियामक ढांचे और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करना शामिल है।