इंदौर के खजराना में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत स्वछता अभियान चलाया गया।

इंदौर : आई.डी.बी.आई - बैंक के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय एव रतलाम कोठी शाखा इंदौर के अधिकारियों द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन गणेश मंदिर में खजराना में •• किया गया। इस कार्यक्रम की अगुआई श्रनिती शशिकला • बिष्ट (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रमुख, इंदौर) द्वारा की गयी जिसमें सभी शाखाओं के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारिया ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुए श्रीमती बिष्ट द्वारा श्री गणेश खजराना मंदिर के प्रागंण में श्रमदान भी दिया गया है जिसमे श्री मनुतोष शर्मा (शाखा प्रमुख- रतलामकोठी), श्री रितेश गुप्ता (शाखा प्रमुख - पिपली बाज़ार) एवंअन्य अधिकारीयों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। इस अवसर पर स्वच्छता को लेकर श्रीमती शशिकला बिष्ट द्वारा आई. डी. बी.आई. की ओर से खजराना मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु डस्ट बिन एवं मोप का वितरण भी किया गया।