तैबा कॉलेज ऑफ़ इंटीग्रेटेड स्टडीज और फ़ेथ पब्लिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित "नशा मुक्त भारत अभियान 2024" के तहत एक प्रभावशाली सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय था "बच्चों को सही दिशा दिखाना: एक उज्ज्वल और नशा मुक्त राष्ट्र का निर्माण"। यह कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर, और डॉ. इस्ह़ाक़ ख़ान, समन्वयक, ड्रग्स मुक्त भारत अभियान, ने अपने विचार साझा किए। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी मोह़म्मद इक़बाल ख़ान, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रेह़ान शेख, शाहनवाज़ ख़ान, सैयद नाज़िम अली और चाँद साहब भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। 

तैबा कॉलेज के डायरेक्टर, अ़ल्लामा अबू बकर सिद्दीक़ नूरानी साहब ने इस्लाम के दृष्टिकोण से नशे के हानिकारक प्रभावों पर गहन विचार व्यक्त किए, और नशे से दूर रहने के इस्लामी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज और विशेष रूप से युवाओं के बीच नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत ग़ुलदस्ते, रिबन और मोमेंटो भेंट करके किया, और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया।