आईआईटी इंदौर में 38वीं इंटर आईआईटी एक्वेटिक्स मीट का भव्य आयोजन

इंदौर (मनोज कुमार): IIT इंदौर ने 1 से 5 अक्टूबर, 2024 के बीच 38वीं इंटर आईआईटी एक्वेटिक्स मीट का सफल आयोजन किया, जिसमें 17 आईआईटी संस्थानों के 229 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 सितंबर को प्रसिद्ध खेल चिकित्सक डॉ. कन्नन पुगझेंधी द्वारा किया गया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम और हॉकी टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए।
इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 49 स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें तैराकी की प्रमुख श्रेणियाँ फ्रीस्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक सहित वाटर पोलो मैच शामिल थे। भारतीय तैराकी महासंघ और मध्य प्रदेश तैराकी संघ ने इन स्पर्धाओं का संचालन किया। इस दौरान तेरह नए मीट रिकॉर्ड बने, जिनमें आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी दिल्ली, और आईआईटी गुवाहाटी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा, हमें गर्व है कि हमने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मीट में खिलाड़ियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने इसे यादगार बना दिया।
परिणामस्वरूप, पुरुष वर्ग में आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी गुवाहाटी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में आईआईटी खड़गपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, आईआईटी मद्रास दूसरे स्थान पर और आईआईटी गांधीनगर तीसरे स्थान पर रहा।
यह आयोजन इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट 2024 का एक हिस्सा था, जिसकी मेजबानी 10 से 17 दिसंबर के बीच आईआईटी इंदौर और आईआईटी कानपुर संयुक्त रूप से करेंगे।