इंदौर के व्यापारी संजय जेसवानी पर कन्फ़ेक्शनरी फ़ेक्ट्री हड़पने का है आरोप, रशियन एम्बेसी ने भी किया इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर को मेल.

इंदौर(मनोज कुमार ): कन्फेक्शनरी किंग संजय जेसवानी के खिलाफ जब पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो जीआरवी बिस्किट प्रा.लि. के संचालक गौरव अहलावत कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुँचे उन्होंने आरोप लगाया कि बंधक बनाने और धोखाधड़ी की शिकायत के बाद भी थी इंदौर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं है अब वह जनसुनवाई में आये है अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो वह इंदौर से भोपाल और फिर भोपाल से दिल्ली गाँधीगिरी करते हुए पैदल यात्रा करेंगे वहीं मंगवार सुबह ही रशियन एंबेसी ने एक मेल इंदौर कलेक्टर सहित पुलिस कमिश्नर को भेजा है और कहा है कि सबूत होने के बाद भी FIR क्यों नहीं हो रही है अपने हाथों में बैनर लेकर पहुँचे NRI रशियन नागरिक गौरव अहलावत का कहना है कि 22 दिन होने के बाद भी अब तक उनकी अपहरण और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसी लिए वह कलेक्टर की जनसुनवाई में आये है और रशियन एम्बेसी से मेल भी आ गया है अगर अब सुनवाई नहीं हुई तो वह गांधी गिरी करके इंदौर से भोपाल और फिर भोपाल से दिल्ली पद यात्रा करेंगे.

यह है पूरा मामला 

NRI गौरव अलावत की  कंपनी हड़प ली गई और उन्हें अपनी ही कंपनी में प्रवेश करने से रोक दिया गया। यहां तक की गुंडे भेजकर घर से सीसीटीवी डीवीअर, लेपटॉप और दो मोबाइल की लूट की गई जिसमें पूरा हिसाब किताब था। इस मामले में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता के नेतृत्व में एआईएमपी का प्रतिनिधिमंडल लसूड़िया थाने पहुंचा था जहां लिखित शिकायत दी गई। 11 सितंबर की रात 9.19 बजे मेरे घर कुछ लोग घुसे। चार लोग मेरे कमरे में आए। कुछ नीचे बैठे। उन्होंने मुझसे दो फोन और एक लेपटॉप छीना। डीवीआर निकाली। धक्का-मुक्की की। भाग गए। इसके साक्ष्य हमने पड़ौसियों के सीसीटीवी कैमरे से निकाले और पुलिस को दिये लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है फ़रियादी NRI का कहना है मध्य प्रदेश के डीजीपी से मुलाक़ात के बाद लग रहा है मुझे न्याय मिलेगा.