इंदौर: एक रूसी महिला ने इंदौर शहर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी की उनके पति गौरव अहलावत की कंपनी हड़पे के आरोप और उनके पति को मिल रही धमकी के बाद एक वीडियो जारी कर अपने पति की जान को लेकर चिंता ज़ाहिर की है  एक रूसी नागरिक गौरव अहलावत की पत्नी, जो मॉस्को में अपने दो बेटो के साथ रह रही हैं, ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर चिंता जताई है। वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति को भारत में धमकियां मिल रही हैं  उनके पति के 200 टुकड़े करने की धमकी दी है। जिससे वह चिंतित है उन्होंने कहा कि उनके पति गौरव को इंडिया गये हुए तीन महीने से ज़्यादा का समय हो गया है हमारी उनसे फ़ोन पर बात होती है  गौरव ने बताया कि उनके दो सौ टुकड़े करने की उन्हें धमकी मिली है गौरव की जान को ख़तरा है गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को भी पत्र लिखा है मदद के लिए.

यह है पूरा मामला 
कन्फेक्शनरी किंग संजय जेसवानी के खिलाफ जब पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो जीआरवी बिस्किट प्रा.लि. के संचालक गौरव अहलावत कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुँचे उन्होंने आरोप लगाया कि बंधक बनाने और धोखाधड़ी की शिकायत के बाद भी थी इंदौर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं है अब वह जनसुनवाई में आये है अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो वह इंदौर से भोपाल और फिर भोपाल से दिल्ली गाँधीगिरी करते हुए पैदल यात्रा करेंगे वहीं मंगवार सुबह ही रशियन एंबेसी ने एक मेल इंदौर कलेक्टर सहित पुलिस कमिश्नर को भेजा है और कहा है कि सबूत होने के बाद भी FIR क्यों नहीं हो रही है अपने हाथों में बैनर लेकर पहुँचे NRI रशियन नागरिक गौरव अहलावत का कहना है कि 22 दिन होने के बाद भी अब तक उनकी अपहरण और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसी लिए वह कलेक्टर की जनसुनवाई में आये है और रशियन एम्बेसी से मेल भी आ गया है अगर अब सुनवाई नहीं हुई तो वह गांधी गिरी करके इंदौर से भोपाल और फिर भोपाल से दिल्ली पद यात्रा करेंगे.