भोपाल (मनोज कुमार): मध्यप्रदेश राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सनवर पटेल के नेतृत्व में एक भव्य और प्रेरणादायक स्कॉलरशिप वितरण समारोह आयोजित किया गया। औक़ाफ़-ए-आम्मा भोपाल द्वारा सैयद सुलेमान लाइब्रेरी, ताज कैंपस में आयोजित इस समारोह में 354 मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह आयोजन वक़्फ़ बोर्ड की "पढ़ो-पढ़ाओ और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनो" योजना के अंतर्गत हुआ, जिसका उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता और समाज के उत्थान में सहयोग करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सनवर पटेल ने कहा, "शिक्षा ही वह नींव है, जो किसी भी समाज के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होती है।" उन्होंने वक़्फ़ बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की सराहना की, जिनका मुख्य उद्देश्य समाज को हर स्तर पर सशक्त बनाना है। पटेल ने बताया कि बोर्ड ने आय का 50% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ताकि छात्रों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। डॉ. पटेल ने औकाफ़-ए-आम्मा के 4000 किरायेदारों का जिक्र करते हुए कहा कि समय पर किराया प्राप्त होने पर इस राशि का उपयोग शिक्षा और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में किया जा सकता है। 

समारोह में क़ाज़ी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अबुल कलाम कासमी, और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान ने भी छात्रों को संबोधित किया और इस्लाम में शिक्षा की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया। 

244 लड़कियों सहित 354 छात्रों को मिली सहायता
डॉ. अकमल यज़दानी, प्राधिकृत अधिकारी औकाफ़-ए-आम्मा भोपाल, ने बताया कि 4003 आवेदनों में से 354 छात्रों को मेरिट के आधार पर चुना गया, जिसमें 244 लड़कियां शामिल थीं। इन छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स और पीएचडी के लिए आर्थिक सहायता दी गई।
समारोह का समापन औकाफ़-ए-आम्मा के कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद याकूब खान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।