इसराइल के 4 सैनिक ऐसे मारे गये, गाजा में इजरायली हमले तेज: 26 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

गाजा(मनोज कुमार): इजरायली विमानों और टैंकों द्वारा गाजा पट्टी में किए गए हमलों में 26 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। डेर अल-बलाह स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के परिसर में विस्थापित फिलिस्तीनियों के एक शिविर पर इजरायली विमानों की बमबारी से चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 70 लोग घायल हो गए। बचाव दल मलबे से जीवित बचे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा, मध्य गाजा के नुसेरात में विस्थापितों को आश्रय दे रहे एक स्कूल पर इजरायली टैंकों की गोलाबारी में 22 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।
इसी बीच, इजरायली सेना ने कहा है कि उत्तरी इजरायल के बिनयामीना में एक सैन्य अड्डे पर हिज़्बुल्लाह द्वारा किए गए ड्रोन हमले में चार इजरायली सैनिक मारे गए और सात गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाजा में अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इजरायली हमलों में अब तक 42,227 लोग मारे जा चुके हैं और 98,464 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए हमलों में कम से कम 1,139 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग बंदी बनाए गए थे।