फर्जी विक्रय पत्र बनाकर करोड़ो की ज़मीन बेचने के मामले में हुई FIR दर्ज, आरोपी ख़लील मुल्तानी ऐआईएमआईएम से सरपंच का चुनाव लड़ चुका
इंदौर: शहर के चंदन नगर पुलिस थाना शेत्र के धार रोड के सिंहासा में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में फ़रियादी ज़मीन मालिक महिला की शिकायत पर धोड़खधडी की FIR दर्ज कि गई है इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि इसी इलाक़े की बांक पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुका आरोपी ख़लील मुल्तानी है ख़लील मुलतनी ने असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऐआईएमआईएम से यह चुनाव लड़ा था और उसकी जमानत भी जप्त हो गई थी।
इन्दौर शहर में ज़मीनों की जादूगरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं उसी में से एक मामला यह सामने आया है जिसमें सिम्पी पति भूषण बहल निवासी नॉर्थ राजमोहल्ला की शिकायत पर ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले खलील उन्नबी के खिलाफ चंदन नगर थाने में धोखाधड़ी की धारा 420,कूट रचित दस्तावेज बनाने के मामले में धारा 467,486,471 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। राजेश दंडोतिया अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर क्राइम ब्रांच ne bataya ki पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सिंहासा गांव धार रोड पर एक हेक्टेयर जमीन है। इस पर महिला और उसके परिवार का कब्जा है। तभी महिला को पता चला कि आरोपी खलील ने 16-12-2022 को फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर लिया। उसमें उसने जमीन की कीमत का 25 प्रतिशत हिस्सा लगभग 9.95 करोड़ रुपए अदा करना दर्शाया। बाकी रकम 9 महीने में देने का भी लिखा। जबकि महिला ने कभी जमीन उसे बेची ही नहीं। अनुबंध पर जो हस्ताक्षर हैं, वे भी महिला के नहीं हैं। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह लिखा है FIR में
First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य ): मै थाना चन्दन नगर मे उप निरीक्षक के पद पदस्थ हूँ। आज दिनांक 07/11/2024 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय अन्नपूर्णा के कार्यालय से आवेदिका श्रीमति सिम्मी पति भारत भूषण बहल निवासी 9/6 नार्थ राज मौहल्ला इन्दौर द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन पत्र की जाँच नस्ती प्राप्त हुई। शिकायत जाँच नस्ती का अवलोकन किया गया जिसमे आरोपी खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार निवासी 170 सेक्टर ए ग्रीनपार्क कालोनी इन्दौर के विरूद्ध अपराध धारा 420,467,468,471 भादवि का पाया जाने से आरोपी खलील उन्नबी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन निम्नानुसार है प्रति श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पुलिस उपायुक्त कार्यालय इन्दौर (म.प्र) विषयः फर्जी दस्तवेजो के आधार पर जमीन हडपने की एफआईआर दर्ज करने बाबद । महोदय, उपरोक्त संदर्भ मे लेख है कि आवेदिका श्रीमति सिम्मी पति श्री भारत भूषण बहल, निवासी 9/6 नार्थ राज मोहल्ला इन्दौर की निवासी हूँ। यह कि मेरे स्वामित्व व अधिपत्य की कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 6 खसरा नम्बर 235/2 रकबा 1 हेक्टेयर ग्राम सिंहासा तहसील मल्हारगंज इन्दौर में स्थित है। उक्त भूमि आज दिनांक तक मेरे द्वारा किसी को विक्रय नही की गई है। उक्त भूमि पर मेरा व मेरे परिवार का अधिपत्य काबिज है। यह कि खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार निवासी सेक्टर ए 170 ग्रीन पार्क कालोनी बांक इन्दौर के द्वारा एक विक्रय अनुबंध लेख दिनांक 16/12/2022 का कूटरचित तरीके से तैयार करते हुए मेरी उपरोक्त वर्णित भूमि मे से 2,15,336 वर्ग फीट भूमि विक्रय करने का अनुबंध तैयार कर लिया अनुबंधानुसार कुल विक्रय राशि का 25 प्रतिशत अर्थात रूपये 9,95,92,900 (अक्षरी रूपये नौ करोड पच्चानवे लाख बावन हजार नौ सौ) अदा करना बताया तथा शेष राशि अनुबंध दिनांक से 9 माह की अवधि मे अदा किए जाने बाबत् लेखबद्ध किया। मुझे आज दिनांक तक आरोपी खलील द्वारा कोई राशि अदा नही की गई एवं ना ही मेरे द्वारा कोई अनुबंध लेख खलील के हित मे निष्पादित किया गया है। संलग्न अनुबंध के प्रत्येक पृष्ठ पर जो मेरे कूटरचित हस्ताक्षर फर्जी रूप से कर अनुबंध तैयार किया गया। वह हस्ताक्षर भी आपस मे एक दूसरे से मिलते नही है। आरोपी खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार मोबाईल नंबर 9302123878 मेरे फर्जी कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर मेरी उपरोक्त कृषि भूमि को बेचने का प्रयास कर रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरोपी खलील के विरूद्ध योग्य वैधानिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की कृपा करे। यही विनय है। हस्ताक्षर अंग्रेजी मे simmi bahl भवदीय सिम्मी पित भरत भूषण बहल, 9/6 नार्थ राज मोहल्ला इन्दौर मोबाईल नंबर 9827068535 दिनांक 9/9/24।
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) I.I.F.-I (एकीकृत जाँच फार्म -1) इंदौर अर्बन, मध्य प्रदेश, भारत
8. Reasons for delay in reporting by the complainant/informant (शिकायतकर्ता / सूचनाकर्ता द्वारा रिपोर्ट देरी से दर्ज कराने के कारण):
9. Particulars of properties of interest (संबन्धित सम्पत्ति का विवरण):
S.No. Property Category (क्र.सं.) (संपत्ति श्रेणी)
Property Type (सम्पत्ति का प्रकार)
Description (विवरण)
Value(In Rs/-) (मूल्य (रु में))
10. Total value of property (In Rs/-)-सम्पत्ति का कुल मूल्य (रु में):
11. Inquest Report/U.D. case No., if any (मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट । यू. डी. प्रकरण सं., यदि कोई हो ): S.No. (क्र.सं.)
(प्रथम सूचना तथ्य ): मै थाना चन्दन नगर मे उप निरीक्षक के पद पदस्थ हूँ। आज दिनांक 07/11/2024 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय अन्नपूर्णा के कार्यालय से आवेदिका श्रीमति सिम्मी पति भारत भूषण बहल निवासी 9/6 नार्थ राज मौहल्ला इन्दौर द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन पत्र की जाँच नस्ती प्राप्त हुई। शिकायत जाँच नस्ती का अवलोकन किया गया जिसमे आरोपी खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार निवासी 170 सेक्टर ए ग्रीनपार्क कालोनी इन्दौर के विरूद्ध अपराध धारा 420,467,468,471 भादवि का पाया जाने से आरोपी खलील उन्नबी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन निम्नानुसार है प्रति श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पुलिस उपायुक्त कार्यालय इन्दौर (म.प्र) विषयः फर्जी दस्तवेजो के आधार पर जमीन हडपने की एफआईआर दर्ज करने बाबद । महोदय, उपरोक्त संदर्भ मे लेख है कि आवेदिका श्रीमति सिम्मी पति श्री भारत भूषण बहल, निवासी 9/6 नार्थ राज मोहल्ला इन्दौर की निवासी हूँ। यह कि मेरे स्वामित्व व अधिपत्य की कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 6 खसरा नम्बर 235/2 रकबा 1 हेक्टेयर ग्राम सिंहासा तहसील मल्हारगंज इन्दौर में स्थित है। उक्त भूमि आज दिनांक तक मेरे द्वारा किसी को विक्रय नही की गई है। उक्त भूमि पर मेरा व मेरे परिवार का अधिपत्य काबिज है। यह कि खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार निवासी सेक्टर ए 170 ग्रीन पार्क कालोनी बांक इन्दौर के द्वारा एक विक्रय अनुबंध लेख दिनांक 16/12/2022 का कूटरचित तरीके से तैयार करते हुए मेरी उपरोक्त वर्णित भूमि मे से 2,15,336 वर्ग फीट भूमि विक्रय करने का अनुबंध तैयार कर लिया अनुबंधानुसार कुल विक्रय राशि का 25 प्रतिशत अर्थात रूपये 9,95,92,900 (अक्षरी रूपये नौ करोड पच्चानवे लाख बावन हजार नौ सौ) अदा करना बताया तथा शेष राशि अनुबंध दिनांक से 9 माह की अवधि मे अदा किए जाने बाबत् लेखबद्ध किया। मुझे आज दिनांक तक आरोपी खलील द्वारा कोई राशि अदा नही की गई एवं ना ही मेरे द्वारा कोई अनुबंध लेख खलील के हित मे निष्पादित किया गया है। संलग्न अनुबंध के प्रत्येक पृष्ठ पर जो मेरे कूटरचित हस्ताक्षर फर्जी रूप से कर अनुबंध तैयार किया गया। वह हस्ताक्षर भी आपस मे एक दूसरे से मिलते नही है। आरोपी खलील उन्नबी पिता अब्दुल सत्तार मोबाईल नंबर 9302123878 मेरे फर्जी कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर मेरी उपरोक्त कृषि भूमि को बेचने का प्रयास कर रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरोपी खलील के विरूद्ध योग्य वैधानिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की कृपा करे। यही विनय है। हस्ताक्षर अंग्रेजी मे simmi bahl भवदीय सिम्मी पित भरत भूषण बहल, 9/6 नार्थ राज मोहल्ला इन्दौर मोबाईल नंबर 9827068535 दिनांक 9/9/24.