सीमेंट के बल्कर ट्रक से पौने दो करोड़ की 290 अवेध शराब की पेटियां जप्त
इंदौर :ग्रामीण सांवेर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सीमेंट के बल्कर ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 290 अवेध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की है पकड़ी गई शराब की कीमत पौने दो करोड़ रुपए बताई जा रही है आरोपी द्वारा शराब की पहचान छुपाने के लिए प्रत्येक शराब की बोतलो पर से हॉलोग्राम (लेवल) और किमते मिटाई गई थी। हितिका वासल , एसपी ग्रामीण ने बताया कि सांवेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षिप्रा सांवेर रोड से एक बल्कर सीमेंट ट्रक जाने वाला है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है वही सांवेर पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बल्कर सीमेंट ट्रक को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट राजस्थान का होना बताया । बल्कर सीमेंट ट्रक पर उपर चढकर ढक्कन खुलवाकर चैक करने पर उसमे अंग्रेजी अवैध शराब की 290 पेटिया भरी होना पायी गयी जो कि अम्बाला हरियाणा से ले जा रहा था। जिसके संबंध में आरोपी चालक से वाहन के कागज व शराब के परिमट बिल्टी के संबंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया आरोपी चालक के कब्जे से बल्कर सीमेंट ट्रक जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।