इंदौर: गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर स्वर्गीय डॉ हरिकृष्ण अग्रवाल की स्मृति मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय सलाहकार एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजिक फर्शीवाला का 51 वी बार रक्त दान किया. श्री फर्शीवाला जो भी ज़रूरत मंद लोग फ़ोन या व्हाट्स अप्प पर मैसेज करते हैं उन्हें  वो फौरन रक्तदान करने पहुंच जाते है कभी किसी को मना नहीं करते. कई बार आधी रात को भी फ़ोन आता है वो उसी समय जाते है वो कहते है की मानव सेवा ही माधव सेवा है. इस अवसर MNS केयर हॉस्पिटल के डॉ प्रखर अग्रवाल एवं अलीम खान और हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर एवं 51 वी रक्त दान का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

संभाग ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी