इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सात मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित होने वाले आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

महोत्सव के संयोजक सुदेश तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष  प्रवीण कुमार खारीवाल ने मुख्यमंत्री को महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन 'टीनू', इंदौर मीडिया प्रभारी रीतेश तिवारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। 

इस मौक़े पर स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के पदाधिकारी घनश्याम पटेल, कमल कस्तूरी ,आकाश चौकसे, सोनाली यादव, शीतल रॉय, आलोक बाजपेयी,  यशवर्धन सिंह, बंसी लालवानी,  अजय भट्ट, संजय मेहता, श्कुमार लाहोटी, पुष्कर सोनी, कृष्णकांत रोकड़े, सत्यजीत शिवणेकर,  सुदेश गुप्ता, प्रवीण धनोतिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।