राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचते उससे पहले कृष्णा अल्लावरु मिले लालू यादव से

पटना। बिहार की राजनीति में चुनावी गर्मी बढ़ने लगी है। एनडीए की ओर से जहां नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया गया है, वहीं महागठबंधन में नेतृत्व और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी सियासी पृष्ठभूमि में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात ने सियासी हलके में हलचल पैदा कर दी है।
दरअसल शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव से कृष्णा अल्लावरु ने मुलाकात की थी। यह मुलाकात कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनकी लालू यादव से पहली औपचारिक भेंट थी। इस मुलाकात के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि लालू जी से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे जल्द ही पटना लौट सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर हालांकि राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि यह मुलाकात केवल स्वास्थ्य हालचाल तक सीमित नहीं थी, बल्कि आगामी सीट बंटवारे और रणनीतिक समन्वय की दिशा में पहला कदम हो सकती है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि राहुल गांधी बिहार दौरे पर आने वाले हैं।
राहुल गांधी का बिहार दौरा: तीन बड़े कार्यक्रम
कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके प्रमुख कार्यक्रमों में बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में भागीदारी, पटना में संविधान सम्मेलन को संबोधित करना और पार्टी नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक शामिल हैं। इन कार्यक्रमों को महागठबंधन के चुनावी अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है।
मीडिया बातचीत के अंत में अल्लावरु ने रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और संकेत दिया कि कांग्रेस इस चुनाव में धर्मनिरपेक्षता और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है। उन्हें पता है कि असली मुद्दे क्या हैं – रोजगार, शिक्षा और समानता। हमारा फोकस इन्हीं पर रहेगा।