उज्जैन: बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 20846 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में आग लग गई. घटना उज्जैन स्टेशन से रवाना होने के करीब 35 किलोमीटर बाद तराना स्टेशन के पास हुई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में लगी आग
बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन उज्जैन पहुंची और यहां स्टेशन से रवाना हुई. 35 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रेन मक्सी स्टेशन पहुंचने ही वाली थी लेकिन इसके पहले तराना स्टेशन के पास आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में अफरतफरी मच गई. ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोका गया और दमकल को सूचित किया गया. ट्रेन के एसी को पावर सप्लाई देने वाले जनरेटर वाले डिब्बे में पहले तेजी से धुंआ उठा और फिर अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. तेज गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

जनरेटर डिब्बे को ट्रेन से किया गया अलग
ट्रेन में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने सबसे पहले जनरेटर डिब्बे को ट्रेन से अलग करवाया. मौके पर मौजूद कई लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बाल्टियों से पानी डालना शुरू कर दिया था. बाद में दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

'ट्रेन को किया रवाना, कोई जनहानि नहीं'
रेलवे पीआरओ खेमचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि "बीकानेर से बिलासपुर जा रही ट्रेन में तराना स्टेशन के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. जनरेटर डिब्बे को हटाकर ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया है."