SRH vs GT : गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, SRH की सीजन में चौथी हार
SRH VS GT: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की जीत की गाड़ी लगातार तेजी से दौड़ रही है. IPL 2025 के अपने चौथे मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद को अपने ही होम ग्राउंड पर इस सीजन में दूसरी और कुल चौथी हार का सामना करना पड़ा है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को लगातार चौथे मैच में मुंह की खानी पड़ी है. वहीं गुजरात ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में भी दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. उसकी इस जीत के स्टार मोहम्मद सिराज रहे, जो असल में हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी मुश्किल हालात में एक बेहतरीन पारी खेली.
सिराज ने दिखाया- हैदराबाद उनका घर है
रविवार 6 अप्रैल की शाम खेले गए इस मुकाबले में एक बार फिर हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही. पिछले सीजन में रनों का अंबार लगाने वाली इस टीम ने इस बार भी पहले ही मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन उसके बाद से ही टीम लगातार हार ही रही है. इस बार भी हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर किसी तरह का योगदान नहीं दे सका और इसकी वजह बने लोकल बॉय मोहम्मद सिराज, जिन्होंने राजीव गांधी स्टेडियम में अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए.
सिराज ने पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड (8) को पवेलियन की राह दिखा दी, जबकि पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा (18) को भी चलता किया. वहीं ईशान किशन (17) भी नाकाम रहे और पेसर प्रसिद्ध कृष्णा (2/24) का शिकार बने. 8वें ओवर में 50 रन तक ही 3 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की पारी थोड़ा संभली और ये काम किया हेनरिख क्लासन (27) और नीतीश कुमार रेड्डी (31) ने. मगर आर साई किशोर (2/25), प्रसिद्ध और राशिद खान ने उन्हें भी खुलकर रन नहीं बनाने दिए. अनिकेत वर्मा (18) ने कुछ रन बटोरे लेकिन आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने सिर्फ 9 गेंद में 22 रन बनाकर टीम को 152 रन तक पहुंचाया.
सुदर्शन-बटलर फेल, मगर सुंदर ने पलटा खेल
शुरुआत गुजरात की भी अच्छी नहीं थी और इस सीजन में पहली बार साई सुदर्शन (5) और जॉस बटलर (0) फेल रहे. चौथे ओवर में सिर्फ 16 रन तक ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में यही लग रहा था कि हैदराबाद इस मैच में वापसी कर लेगी. लेकिन गुजरात ने एक मास्टरस्ट्रोक चल दिया. इस सीजन में पहली बार वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला. उन्हें गेंदबाजी तो नहीं मिली लेकिन प्रमोट कर चौथे नंबर पर भेजा गया. ये दांव काम कर गया और पांचवें ओवर में आते ही उन्होंने सिमरजीत सिंह पर 20 रन कूट दिए. बस यहां से गुजरात को रफ्तार मिल गई.
फिर तो कप्तान गिल और सुंदर ने पारी को संभाल लिया और लक्ष्य तक पहुंचने की बुनियाद तैयार कर ली. इस दौरान गिल ने 36 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक भी लगाया. हालांकि, सुंदर (49 रन, 29 गेंद) सिर्फ 1 रन से पहली फिफ्टी से चूक गए, लेकिन पिछले सीजन तक सनराइजर्स का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने पुरानी टीम का गेम ओवर कर दिया था. गिल और सुंदर के बीच 90 रन की साझेदारी हुई. अंत में इम्पैक्ट प्लेयर शरफेन रदरफोर्ड ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर 16.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. गिल 61 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि रदरफोर्ड ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 35 रन कूटे.