रायपुर: छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का असर दिख रहा है। बस्तर संभाग में आज बारिश के आसार हैं तो वहीं रायपुर में आज 7 अप्रैल को दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में प्रदेश में फिर से मौसम बदलेगा और कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। इसके चलते कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है। हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं रहेगी। प्रदेश में फिर से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी महसूस की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ में भी ट्रफ लाइन का असर

रायपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अचानक मौसम में आए बदलाव का मुख्य कारण पूर्वी भारत और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम है। पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़ तक एक चक्रवाती वायुदाब और एक द्रोणिका बनी हुई है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम और अस्थिर हो सकता है।

तापमान में भी बार-बार बदलाव होगा

छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 8 अप्रैल से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 7 अप्रैल को रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर में सबसे अधिक 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम 19 डिग्री रहा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित हो सकता है, जिसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ सकता है। हालांकि, तापमान में अभी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश और अन्य स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।