दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का शव कार की डिक्की में मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने पुलिस में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवरात्रि के आखिरी दिन सात साल की बच्ची सुबह कन्या भोज के लिए घर से निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो बच्ची एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिली. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने जिस कार में बच्ची मिली थी, और अन्य कारों में भी तोड़फोड़ की. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।  

वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्र ने बताया कि लड़की के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को लड़की एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिली। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।