देशभर के ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में आईएमडी ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. देश के कई राज्यों का तापमान अप्रैल महीने में ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में गर्मी ने लोगों पर कहर बरपाने शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 7 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस की करीब रह सकता है.

दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होगी. रात का तापमान भी अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में विभाग ने गर्मी को देखते हुए 9 अप्रैल तक पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 10 और 11 अप्रैल को बादल रहेंगे और तापमान में मामूली गिरावट होगी.

हीटवेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. इस समय राज्य के दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग ने प्रयागराज, झांसी, वाराणसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली और हमीरपुर जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में भी तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

बारिश होने की संभावना

पटना मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 14 जिलों में बारिश होने की संभावना है. बारिश और आंधी की वजह से विभाग ने किशनगंज, अररिया में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 12 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

राजस्थान के कई इलाकों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी रही और रविवार को बाड़मेर में पारा सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक 45.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सबसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. इसके अलावा विभाग ने बताया कि छह-सात अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है.

लू चलने का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी इलाकों के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. इसके अलावा मैदानी इलाकों का तपमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज व कल राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 9 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई. श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा. उत्तराखंड के तापमान में पिछले कुछ दिनों से इजाफा देखा जा रहा है. विभाग के मुताबिक राज्य का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा सभी जिले शुष्क बने रहेंगे. वहीं एक-दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने देश के दक्षिण और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के उत्तरी भाग और तमिल नाडु, पुडुचेरी, करईकल और अंडमान-निकोबार द्वीपों में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को सख्त सलाह दी है कि वे घरों से बाहर कम से कम निकलें और पानी की कमी न होने दें.