दिल्ली के वॉटर पार्क में हादसा, प्रियंका की मौत से दो परिवारों की खुशियाँ उजड़ीं

दिल्ली में घटी एक घटना ने दो परिवारों की खुशियों को उजाड़ कर रख दिया, जहां एक 24 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. लड़की की एक महीने पहले ही सगाई हुई थी और वह अपने मंगेतर के साथ कापसहेड़ा के एक वॉटर पार्क गई थी. वहां दोनों ने खूब मौज-मस्ती की. इसके साथ ही दोनों रोलर कोस्टर की सवारी करने के लिए भी गए, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया और फिर लड़की की मंगेतर के सामने ही मौत हो गई.
दरअसल, मृतका का नाम प्रियंका था, जो दिल्ली के चाणक्यपुरी की रहने वाली थी. हाल ही में प्रियंका की शादी निखिल नाम के एक लड़के के साथ तय हुई थी. दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी और सगाई हो चुकी थी. गुरुवार को प्रियंका अपने मंगेतर निखिल के साथ मौज-मस्ती करने के लिए कापसहेड़ा के “फन एंड फूड विलेज” वॉटर पार्क गई थी.
गंभीर रूप से घायल हो गई थी प्रियंका
“फन एंड फूड विलेज” में दोनों ने खूब मस्ती की और फिर रोलर कोस्टर की सवारी करने के लिए गए, लेकिन रोलर कोस्टर राइड ने प्रियंका की जान ले ली. राइड के बीच में ही रोलर कोस्टर का स्टैंड टूट गया, जिससे प्रियंका रोलर कोस्टर से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. निखिल तुरंत प्रियंका को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा. प्रियंका के नाक और कान से खून बह रहा था. इसके साथ ही उसके एक पैर में भी चोट लगी थी. अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने चेकअप के बाद प्रियंका को मृत घोषित कर दिया.
मंगेतर के सामने तोड़ दिया दम
निखिल की आंखों के सामने प्रियंका ने दम तोड़ दिया. प्रियंका की मौत के बाद निखिल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. निखिल ने पार्क मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया और साथ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई. निखिल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. इस बात की जांच चल रही है कि दुर्घटना का कारण वॉटर पार्क मैनेजमेंट की लापरवाही थी या फिर राइड में कोई तकनीकी खराबी थी.