IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन मालदीव में, अगले मैच में नहीं होंगे शामिल
Kevin Pietersen: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन टूर्नामेंट के बीच में मालदीव घूमने चले गए. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान केविन पीटरसन ने एक छोटा ब्रेक लेने के लिए फ्रैंचाइजी छोड़ दी है. रविवार 6 अप्रैल को 'X' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, उन्हें मालदीव के लिए उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है.
मालदीव में 'DND' मोड
IPL में बतौर प्लेयर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके इस दिग्गज बल्लेबाज ने ट्वीट किया, 'मालदीव में स्वर्ग पर लैंड कर रहा हूं. कुछ समय के लिए DND!' मालूम हो कि यहां DND का मतलब 'डू नॉट डिस्टर्ब' से है. IPL के 18वें संस्करण की शुरुआत से पहले पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े थे. उनकी देखरेख में दिल्ली ने अब तक खेले गए सभी तीन मैच जीते हैं. छह अंकों के साथ अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है.
10 अप्रैल को नहीं होंगे टीम में
2020 की IPL फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया. एक रिपोर्ट के अनुसार 44 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज 10 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ चौथे मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम के पहले घरेलू मैच से पहले कैम्प में जुड़ जाएंगे. विशाखापत्तनम में दो घरेलू मैच खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स 13 अप्रैल को दिल्ली में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.