सरकारी तहलका! पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, आज रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें
पेट्रोल-डीजल: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ी खबर है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है।नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी गिरावट आई है जिसके चलते यह डिसिशन लिया गया है।
आम जनता से जुड़े एक अहम फैसले में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक यह बढ़ोतरी मंगलवार से लागू होगी। सरकार ने जनहित का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क अब 11 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं डीजल पर यह दर 8 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। यानी दोनों ईंधनों पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधन केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 की धारा 5ए और वित्त अधिनियम, 2002 की धारा 147 के तहत किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कदम जनहित में जरूरी है और इससे देश की राजस्व स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से न सिर्फ निजी वाहन चलाने वाले लोगों को झटका लगेगा, बल्कि माल ढुलाई की लागत बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं।
कब लागू होंगी नई दरें?
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, यह नया आदेश 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा। यानी इस तारीख के बाद जो भी पेट्रोल या डीजल खरीदेगा, उसे बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के हिसाब से कीमत चुकानी होगी।