मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में रिश्वत के आरोपों का सामना कर रहे समीर वानखेड़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि फैन क्लब उसी तरह से काम कर रहे हैं जो हिटलर के लिए गोएबल्स की भूमिका थी। वानखेड़े ने कहा है कि फैन क्लब चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं। वानखेड़े ने सोशल मीडिया पर मौजूद फैन क्लब पर बोलते हुए कहा कि हिटलर के जमाने में जोसेफ गोएबल्स झूठी खबरें फैलाते थे। उन्होंने ही ये तरीका निकाला था कि आप इतनी बार झूठ बोलें कि लोग उसे सच मानने लगें। आज भी ऐसा कई बार होता है। दर्शकों को ही ये तय करना होगा कि क्या सच है और क्या झूठ? समीर वानखेड़े का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पिछले हफ्ते सीबीआई के वकील ने कोर्ट मे कहा था कि जांच एजेंसी अगले तीन महीने में रिश्वत मामले में जांच पूरी करेगी।

समीर वानखेड़े का छलका दर्द

समीर वानखेड़े ने कहा जनता को भी खबरों को सावधानी से देखना होगा। कि एक शख्स अपने फैन क्लबों के ज़रिए किस तरह नैरेटिव पर हावी हो जाता है। समीर वानखेड़े ने आगे बताया कि फैन क्लबों द्वारा निशाना बनाए जाने का लोगों और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मैं इससे गुजरा हूं। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन अब वे इसके बारे में बात कर रहे हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं। उन्हें कोई सीमा नहीं पता, वे बिना किसी सीमा के महिलाओं और बच्चों के बारे में गंदी बातें कहते हैं। मैं इससे गुजरा हूं। इसने मुझे मजबूत बनाया है, लेकिन हर कोई इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। वे अवसाद में जा सकते हैं।

वानखेड़े बोले-कानून की नहीं जानकारी

समीर से पूछा गया कि कैसे अमीर लोगों ने सोशल मीडिया पर फ़ैन क्लबों में लाखों रुपये निवेश किए हैं। जो लोगों को गुमराह करके यह विश्वास दिलाते हैं कि देश उनके साथ है लेकिन साइबर सेल ऐसे फैन क्लबों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? इस सवाल के जवाब में वानखेड़े ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इसके लिए एक आईटी अधिनियम है। कुछ मामले भी सामने आए हैं, लेकिन यह एक बहुत ही नया अधिनियम है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित हो रहे हैं और साथ ही क़ानून भी। वानखेड़े ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इन चीज़ों की पहचान करें। इसके बाद कानून के अनुसार कार्रवाई करें। समीर वानखेड़े 2021 में आर्यन खान की गिरफ़्तारी में शामिल थे। उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक कथित ड्रग्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ़्तार किया था। समीर उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर थे।