अहमदाबाद: जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे के एक 28 किलोमीटर लंबे हिस्से पर टोल की वसूली को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आधीन आने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह फैसला लिया है। एनएचएआई ने मंगलवार सुबह आठ बजे टोल की वूसली को रोक दिया। एनएचएआई ने गुजरात के सांचोर-संतालपुर खंड (NH-754K) के पैकेज-4 पर यह फैसला लागू किया है। गौरतलब हो कि एक्सप्रेसवे के इस हिस्से सड़क टूट जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसे बनाने वाली कंपनी पर 50 लाख का जुर्माना लगाते हुए उसे ब्लैक लिस्ट किया था। इसके साथ ही मंत्रालय ने पालनपुर के परियोजना निदेशक को सस्पेंड कर दिया था। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।

फिलहाल नहीं की जाएगी टोल वसूली

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार से अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के 28.71 किलोमीटर लंबे हिस्से पर टोल वसूली अस्थायी रूप से स्थगित कर दी। NHAI ने एक बयान में पुष्टि की कि टोल वसूली सुबह 8 बजे से स्थगित कर दी गई है। रखरखाव कार्य पूरा होने तक स्थगित रहेगी, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। 125 किलोमीटर लंबा सांचोर-संतालपुर कॉरिडोर राजस्थान को गुजरात के पाटन जिले से जोड़ता है। यह एक एक महत्वपूर्ण आर्थिक मार्ग है। इससे बड़ी संख्या में बड़े ट्रक निकलते हैं। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे भारतमाला पहल का एक हिस्सा है। जिसका उद्देश्य अंतर-क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना और जामनगर, कांडला और मुंद्रा जैसे पश्चिमी बंदरगाहों तक पहुंच में सुधार करना है, जिससे उत्तरी राज्यों की व्यापार दक्षता में वृद्धि होगी।