अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा उप चुनावों में विसावदर से जीते आप नेता गोपाल इटालिया ने बुधवार को विधायक की शपथ ग्रहण की। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने अपने कक्ष में इटालिया को शपथ दिलाई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी के साथ प्रदेश महासचिव मनोज सोरठिया और दूसरे नेता मौजूद रहे। उप चुनाव में इटालिया ने बीजेपी नेता किरीट पटेल को हराया था, हालांकि इटालिया के जीतने के बाद आप को झटका लगा था। इसके बाद पार्टी के बोटाद विधायक उमेश मकवाणा ने बगावत की थी। इसके बाद आप ने मकवाणा को पार्टी से बाहर कर दिया था।

हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शपथ

इटालिया ने ऐसे वक्त पर शपथ ली है जब राज्य में बीजेपी के मोरबी के विधायक कांतिभाई अमृतिया ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए चैलेंज किया था। कांति अमृतिया ने इटालिया को मोरबी से लड़ने की चुनौती थी। जिसे इटालिया ने स्वीकार कर लिया था, हालांकि अमृतिया ने इटालिया के भी इस्तीफा देने की शर्त बाद में जोड़ दी थी। इटालिया 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में हार गए थे। तब वह सूरत की पाटीदार बहुत सीट कतारगाम से लड़े थे। उप चुनाव में इटालिया ने बड़ कमबैक करते हुए बीजेपी को शिकस्त दी है।