पटियाला में तीन मासूम बहनों की दर्दनाक मौत, लौटे तो थम चुकी थीं सांसें
पटियाला(पंजाब)। पंजाब के पटियाला में बेहद दुखद घटना हुई है। पटियाला के पांतड़ा में तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। तीनों बच्चियां सगी बहनें थीं। बच्चियों के मां और पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। बच्चियों के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पातड़ां में बुधवार को बिजली का करंट लगने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई। इस हादसे के वक्त तीनों घर में अकेली थीं, जबकि इनके माता-पिता रोजाना की तरह दिहाड़ी करने के लिए बाहर गए हुए थे। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों में नगमा खातिम (7), रुकसार खातिम (5) और खुशी खातिम (3) पुत्रियां मोहम्मद फारूकदीन शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है। थाना पातड़ां के इंचार्ज हरविंदर सिंह ने बताया कि तीनों बहनें घर के बाहर खेल रही थीं। जैसे ही बारिश शुरू हुई तो तीनों घर के अंदर आ गईं। उन्होंने बताया कि मौके को देखने पर लग रहा है कि घर में रखे बिजली के पंखे की तार लोहे के मंजे के एक पैर के नीचे आई हुई थी। तीनों बहनें मंजे पर चढ़कर उछलकर खेलने लगी। इसी दौरान बिजली की तार कट गई और इससे लोहे के मंजे में करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से तीनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बारिश को देखते हुए बाहर काम पर गई मां अपनी बच्चियों को देखने के लिए जब घर पहुंची, तो देखा कि सभी मृत पड़ी हैं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार यह परिवार रोजी रोटी कमाने के लिए गांव लखरा बस्ती जिला रइया (बिहार) से पातड़ां आकर बसा है।