"गोपी लहोरिया बोल रहा हूं..." कारोबारी को गैंगस्टर की धमकी, मांगी 50 लाख की फिरौती
लुधियाना(पंजाब)। हत्या और हत्या के प्रयास के साथ कई अपहरण व गोली चलाने की वारदातों में नामजद विदेश में बैठे गैंगस्टर गोपी लहोरिया के नाम पर शहर के एक कारोबारी को धमकियों भरे फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले ने खुद को गोपी लहोरिया बताकर पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उसके बाद अगले दिन आरोपी ने दस लाख रुपये ओर रंगदारी मांग ली। घबराए कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई और राजगुरु नगर के जगजीत नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी मनमीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मनमीत को फोन किसने किया।
मनमीत सिंह द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनका अपना कारोबार है और राजगुरु नगर के जगजीत नगर इलाके में परिवार सहित रहते हैं। कुछ समय पहले उन्हें विदेशी नंबर से फोन आया और आरोपी ने खुद को गैंगस्टर गोपी लहोरिया कहकर बताया। आरोपी ने धमकियां दी कि अगर परिवार और अपनी सलामती चाहते हैं तो उन्हें पचास लाख रुपये दें। कारोबारी मनमीत सिंह ने बात आई गई कर दी और फोन नहीं उठाया। करीब दो सप्ताह पहले फिर से उन्हें एक कॉल आई और आरोपी ने अपना नाम गैंगस्टर गोपी लहोरिया बताया और परिवार और अपनी सलामती के लिए दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। इसके बाद मनमीत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास की। पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
10 महीने पहले लाहोरिया ने चलवाई थी सिंधी बेकरी पर गोलियां
लुधियाना में 28 अगस्त 2024 को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर गोलियां चलने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई खुलासे किए। बदमाश 1 घंटे में दो बार हमला करने आए। पहली बार असफल रहे तो 45 मिनट के बार फिर से हमला करने के लिए आए। सिंधी बेकरी मालिक का बेटा नवीन गोलीबारी में घायल हुआ। इस केस में गैंगस्टर गोपी लहोरिया का नाम सामने आया। गोपी ने कनाडा बैठकर इस घटना को अंजाम दिलवाया। मोगा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों लुटेरों ने खुलासा किया था कि वह बेकरी मालिक के बेटे को मारना नहीं चाहते थे, वह सिर्फ धमकाने के लिए आए थे। कनाडा से गोपी लहोरिया उनके टच में था। वह उन्हें कॉल पर वारदात किस तरह से करनी है, इस संबंधी गाइड कर रहा था। गोपी लहोरिया ने ही इन बदमाशों को मोगा से अवैध हथियार दिलवाए जो लुटेरों ने वारदात में इस्तेमाल किए।