बारिश बनी मुसीबत: गरीब मजदूर का कच्चा घर ढहा, छत गिरते ही भागकर बचाई जान
बरनाला (पंजाब)। पंजाब के बरनाला में बारिश गरीब परिवार के लिए आफत बन गई। मजदूरी करने वाले व्यक्ति का कच्चा घर बारिश की वजह से ढह गया। बरनाला के भदौड़ हलके के गांव दराका में बारिश के कारण गरीब परिवार के घर की छत गिर गई, जिससे परिवार को लाख रुपये का नुकसान हो गया है। छत गिरने से कुछ समय पहले ही परिवार के सदस्य कमरे से बाहर आ गए थे, लेकिन उनका 12 साल का बेटा अंदर ही था और उसने भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और बुधवार रात वह और उसका परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। सुबह करीब सात बजे अमर सिंह, उनकी पत्नी किरणपाल कौर और बेटी बवनदीप कौर बाहर आंगन में बैठे थे, लेकिन उनका 12 वर्षीय बेटा दलजीत सिंह कमरे में चाय पी रहा था। जब उसने कमरे की छत से टुकड़े गिरते देखे तो बच्चा डर के मारे बाहर भाग गया। कुछ ही मिनटों के बाद कमरे की पूरी छत अचानक गिर गई, जिससे बिस्तर, सिलाई मशीन, फ्रिज, टेलीविजन, पंखा, अलमारी, संदूक, गद्दा, बिस्तर, बर्तन और घर का सारा सामान सहित सारा फर्नीचर मलबे में दब गया। वहीं अमर सिंह की वहीं 70 वर्षीय मां मेलो कौर भी साथ के कमरे में सो रही थीं और उन्हें बचाया गया।
अमर सिंह ने बताया वह बहुत गरीब है और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बारिश के कारण मकान की छत गिर गई है। इससे अंदर रखा सारा सामान टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक कमरे की छत गिरने के बाद दूसरे कमरे में भी दरारें आ गई हैं और बगल वाला कमरा कभी भी गिर सकता है। परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की कि आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इसके चलते पंजाब सरकार और भदौड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लाभ सिंह उगोके इस गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आए ताकि वे अपना घर बना सकें। गांव के शहीद उधम सिंह क्लब के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है।