भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 16वां तीन दिवसीय आयोजन इंदौर में

मीडिया और समाज : दरकता विश्वास सहित छः ज्वलंत मुद्दों पर होगा मंथन
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से प्रख्यात इन्दौर को पत्रकारिता की राजधानी भी कहा जाता है, इन्दौर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई ख्यात पत्रकार भी दिए हैं, ऐसे में पत्रकारों को समय समय पर भव्य आयोजनों के माध्यम से मार्गदर्शन भी किया जाता है। इसी कड़ी में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा 14, 15 एवं 16 अप्रैल को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया गया है। मीडिया और समान दरकता विश्वास विषय पर केंद्रित महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 100 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक इंदौर आ रहे हैं। आयोजन के दौरान मीडिया को आचार संहिता पर केंद्रीत स्मारिका नैतिकता का प्रकाशन भी किया जाएगा। महोत्सव में श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता करने वाले 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रतापसिंह स्मृति मीडिया अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा।
उक्त जानकारी स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजक सुदेश तिवारी ने अभिनव कला समाज, गांधी हाल स्थित कैफे अभिनव में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस भारतीय पत्रकारिता महोत्सव को पत्रकारिता में इंदौर को वैश्विक पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्व. राहुल बारपुते, स्व. प्रभाष जोशी, स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. माणिकचंद वाजपेयी, स्व. शरद जोशी, स्व. अभय छजलानी एवं स्व. वेद प्रताप वैदिक को समर्पित किया। गया है। यह महोत्सव का अनवरत 15वां वर्ष है।
महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रविन्द्र नाट्य गृह में होगा। उद्घाटन सत्र में मीडिया और समाज दरकता विश्वास विषय पर मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प.पू. उत्तम स्वामीजी के मुख्यातिथि में होगा। इस अवसर पर की राजनेता एवं पत्रकारिता जगत के जाने पहचाने जाने वाले पत्रकार शामिल होंगे।