"एक रोटी कम खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे"

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की इस बात को हर घर, हर माता - पिता तक पहुंचाने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है. उज्जैन में 28 जुलाई 2024 को आदर्श भिलाला समाज धर्मशाला परिसर में छठवां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करना है, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70% या 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है.
आदर्श भिलाला समाज के छटवे प्रतिभा सम्मान समारोह में 53 बच्चों को सम्मानित किया गया
दरअसल आपको बता दे की हर साल की तरह इस साल भी भिलाला समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समारोह की अध्यक्षता दशरथसिंह पटवारी ने की, जो धर्मशाला समिति के अध्यक्ष हैं। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर गोपालसिंह चौहान उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथियों में एम.एस. कटारा, हरिसिंह दलोदिया , और मनोहरसिंह भिलाला शामिल हुए
विषय वक्ता के रूप में आनंद दलोदिया, पहलवान सिंह भिलाला,मृणाल भिलाला, और नेहा चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन गुलाब सिंह भिलाला ने किया और आभार व्यक्त कन्हैयालाल पंडियार द्वारा किया गया।
समारोह का उद्देश्य समाज के छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों को सम्मानित करना है।
वरिष्ठजनों द्वारा उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र और विशेष उपहार प्रदान किए गए। साथ ही समारोह में समाज के सेवानिवृत वरिष्ठजन का भी साल और श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में धर्मशाला की नीव रखने वाले व्यक्तियों जो दुनिया में नही रहे, उनके परिवारजन को उनके विशेष योगदान के लिए स्मृति चिह्न भी भेट किए गए।
समारोह की तैयारी और संचालन के लिए ब्लॉक अध्यक्ष टीम और आदिवासी युवा टीम का सराहनीय योगदान रहा
छठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 आदर्श भिलाला समाज का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो समाज के छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है। समाज के सभी सदस्य और अधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करते है
इस खबर को लेकर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए बने रहें बीबीसी एक्सप्रेस के साथ।