सेंट उमर स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय अंडर-19 बेसबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा 24 सितंबर से 27 सितंबर तक छतरपुर (मप्र) में किया गया था। बालक वर्ग में सेंट उमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साहिल खान, अबुतल्हा और बालिका वर्ग में सदाफ नाज, फातिमा सदाफ छीपा ने शानदार प्रदर्शन कर इंदौर टीम में जगह बनाई। इंदौर बेसबॉल टीम ने बालक और बालिका दोनों अंडर-19 वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। इस उपलब्धि पर सेंट उमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संदेश गुप्ता एवं खेल अधिकारी डॉ. रफीक खान एवं कोच रेहान खान, फरहान खान, फाईजा अली, वकार अहमद, यूनुस खान एवं इस्लामिया करीमिया सोसायटी की प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।