इंदौर प्रगतिशील लेखक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर फिलिस्तीन के इतिहास और वर्तमान परिस्थितियों को समझने तथा वहाँ की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में  विनीत तिवारी फिलिस्तीन के चित्रकारों की चित्रकला का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के जरिए करके उनके संदर्भों की जानकारी दी। विजय दलाल अमन के गीत गाएंगे, फिलिस्तीन कवियों की कविताओं का वाचन सारिका श्रीवास्तव, चुन्नीलाल वाधवानी, डॉक्टर जाकिर हुसैन, रामआसरे पांडे, सुनीता कुमारी सहित अन्य वक्ता ने किया।
इप्टा इकाई के सचिव प्रमोद बागड़ी प्रलेसं सचिव हरनाम सिंह ने  आज अभिनव कला समाज सभागृह, गांधी हाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अमन पसंद नागरिकों से शिरकत करने का अनुरोध किया है।