सेज विश्वविद्यालय में अलुम्नाई मीट “सेज फ्यूजन का आयोजन
पूर्व विद्यार्थियों ने सुनाई सफलता की कहानी और साझा किए अपने अनुभव
इन्दौर: सेज विश्वविद्यालय इन्दौर में अलुम्नाई मीट “सेज फ्यूजन” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के 1000 से ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। वे सभी विद्यार्थी जो अपने क्षेत्रों में विकास और इनोवेशन्स के साथ कार्य कर रहे है, बिजनेस और सरकारी एवं निजी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया गया एवं अपनी यादों को फिर से जीवंत किया। इस आयोजन में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेज के इस विशेष कार्यकम में अलुम्नाई के स्वागत से लेकर, विभागीय विजिट, स्पोर्ट्स और ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया गया। सभी अलुम्नाई ने अपने क्लासमेट्स और सहपाठियों के साथ मिलकर आनंद के पलों को खूब एन्जॉय किया।
कार्यक्रम के दौरान सेज विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - साक्षी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेज अपनी एजुकेशन पॉलिसी, नयी तकनीक और रिसर्च के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को समाज और देश के विकास के लिए सक्षम, समृद्ध और योग्य बना रहा है। सेज विश्वविद्यालय के पूर्व-विद्यार्थियों को उनके संबंधित विषयों में अध्ययन - अध्यापन के साथ इनोवेशन्स और समाज कल्याण के साथ मानव मूल्यों की शिक्षा और संस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस सेज एलुम्नाई मीट -2023 में देश के विभिन्न राज्यों, क्षेत्रों और सबजेक्ट से जुड़े विद्यार्थियों को सादर आमंत्रित किया गया है। हम इस परंपरा को भविष्य में भी कायम रखेंगे। सेज विश्वविद्यालय का एक ही उद्देश्य है कि सेज के विद्यार्थी जहां भी रहें अपना, परिवार और सेज विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें एवं देश-सेवा और समाज कल्याण के साथ जन-सेवा में लगे रहें।
सेज विश्वविद्यालय के अलुम्नाई रहे और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत डॉ. ए. के. द्विवेदी, म.प्र. रत्न विजेता, आशीष त्रिवेदी - लॉजिस्टिक्स आन्त्रप्रेन्योर, सौरभ श्रीवास्तव - नेशनल एंड इन्टरनेशनल फूड चैन, आन्त्रप्रेन्योर, मोनिल सोलंकी, आरआरकेट एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना और सेज विश्वविद्यालय का नाम, लर्निंग स्कील्स और नॉलेज शेयर कर एवं इनोवेशन्स के साथ देश-दुनिया में कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में सेज विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी एवं प्राध्यापाकगण मौजूद रहे।