अनाबिया सैय्यद बनी ओवरआल टॉपर नौशाद फाउंडेशन स्कॉलरशिप के रिजल्ट जारी
इंदौर:नगर प्रतिनिधि।नौशाद फाउंडेशन की स्कॉलरशिप जीतो प्रतियोगिता के रिजल्ट जारी हो गए हैं, चुने गए 10 छात्रों को फाउंडेशन की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी।
पिछले दिनों नौशाद फाउंडेशन ने कक्षा पांचवी और आठवीं में 80% नंबर लाने वाले छात्रों की एक प्रतियोगिता परीक्षा ली थी इसके साथ ही कक्षा दसवीं में 75% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों की भी परीक्षा ली थी, इस परीक्षा में इंदौर, देपालपुर, महूं के करीब 450छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, दो पालियों में हुई इस परीक्षा के जरिए तीन-तीन छात्रों को मेरिट लिस्ट में चुना गया है, इन छात्रों को नौशाद फाउंडेशन की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी साथी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जल्दी इसके लिए एक सम्मान समारोह होने वाला है प्रतियोगिता परीक्षा में अनबिया सैयद ओवर ऑल टॉपर बनी है। जबकि कक्षा दसवीं क्लास की मेरिट सूची में पहला नंबर फिरदौस जहां ने पाया है जो कि लाइफ लाइन स्कूल की छात्रा है, दूसरा स्थान सेंट उमर स्कूल की अक्सा फातिमा को मिला है, जबकि तीसरा स्थान अहमद नूर मेमोरियल स्कूल की फिरदौस अंसारी को मिला है, इसी तरह कक्षा आठवीं की प्रतियोगी परीक्षा में अल्फिया खान ने पहला स्थान प्राप्त किया है, वह डिजायर एकेडमी स्कूल महू की छात्र हैं, दूसरे स्थान पर सेंट उमर स्कूल की आफिया फातिमा रही है और तीसरा स्थान न्यू इन्नोवेटिव पब्लिक स्कूल की सूफिया खान ने पाया है, इसी तरह पांचवी क्लास की प्रतियोगी परीक्षा में सी एम ए गुजराती बायज स्कूल के आमीर अहमद खान पहले स्थान पर रहे हैं, जबकि अल हिरा स्कूल के उस्मान शेख को दूसरा स्थान मिला और पाक़ीज़ा स्कूल की सादिया खान तीसरे स्थान पर रही है,नौशाद फाउंडेशन इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल अन्य छात्रों को भी प्रस्तुत करेगा।