ऑल इंडिया बीएसएफ एक्समैन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न..
इंदौर:कोरना काल के बाद पहली बार हम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के रिटायर्ड कर्मचारी-अधिकारी की सालाना जनरल मीटिंग संपन्न हुई। चार साल बाद हुए हमारे इस वार्षिक सम्मेलन में आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उनके अलावा bsf IG के.के.गुलिया भी मंच पर अथिति के तौर पर मौजूद थे। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के शहरों में रह रहे सेवानिवृत्त जवान, अधिकारी इंदौर स्थित सीएसब्ल्यूटी कैंपस आए। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कुछ शहरों के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस संगठन से जुडे हैं, वे भी इस आयोजन में शामिल हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयकुमारजैन ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
जवानों की ओर से कुछ मुद्दे उठाये गये जिसमें में CGHS अस्पताल में इलाज में आ रही दिक्कतों से लेकर पेंशन, कैंटीन तक की समस्याओं पर बात हुई। आईजी ....ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र हाल करने का आश्वासन दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऑल इंडिया बीएसएफ एक्समैन वेलफेयर एसोसिशन से इंदौर, उज्जैन, देवास, भोपाल, सहित प्रदेश के तमाम शहरों में रह रहे 450 रिटायर हो चुके जवान व अधिकारी सदस्य के तौर पर रजिस्टर्ड हैं। उनके परिवार भी इसी संगठन का हिस्सा हैं।
इस मान से देखा तो एसोसिएशन के करीब दो हजार से ज्यादा सदस्य है। इन सदस्यों के पेंशन, पुरानी पेंशन बहाली, स्वास्थ्य, कैंटीन सुविधाओं और परेशानियों का हल निकाला जाता है। इसके लिए साल में एक बार बड़ा सम्मेलन किया जाता है जिसमें हर किसी को खुले मंच पर अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। इस सम्मेलन में पहली बार सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक) कल्याण बोर्ड की मांग उठाई गई है। अब इसी मांग को विस्तृत स्वरुप देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की जाएगी। एसोसिएशन में 41 वीरांगनाएं का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। यह वे वीरांगनाएं हैं जिनके पुत्र या पति बीएसएफ में रहकर देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान यानी शहादत दे चुके हैं।