पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं,अब गुजरात पुलिस ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शनिवार को गुजरात में 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

बीते दिन गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस ने 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को धर दबोचा है, जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

गुजरात सरकार ने दिया आदेश
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के दिशा-निर्देश और गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में गुजरात पुलिस ने बांग्लादेशियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत एक ही रात में अहमदाबाद पुलिस ने 890 और सूरत पुलिस ने 134 गैरकानूनी बांग्लादेशियों को पकड़ा है।

2 दिन में करें आत्मसमर्पण
श्री हर्ष संघवी ने गैरकानूनी रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को दो दिनों में स्वेच्छा से पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन गैरकानूनी घुसपैठियों को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

कई टीमें शामिल
गुजरात में चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में कई बड़ी एजेंसियां शामिल हैं। गुजरात की स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (SOG), क्राइम ब्रांच, एंटी-ह्यूमिन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (PCB) और लोकल पुलिस टीमों ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया है।

सूरत से शुरू हुआ ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि पकड़ गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। उनके पास अवैध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बीती रात सभी एजेंसियों ने मिलकर सूरत में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान हुई है।

अहमदाबाद में छापेमारी
सूरत के बाद सभी एजेंसियों ने मिलकर अहमदाबाद में भी ऐसा ही ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन देर रात 3 बजे चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बांग्लादेश से आए 890 से ज्यादा अवैध शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है।

गृह मंत्रालय ने दिया आदेश
क्राइम ब्रांच के अधिकारी शरद सिंघल के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है। इस आदेश में अवैध शरणार्थियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। क्राइम ब्रांच ने मामले में 2 FIR दर्ज की हैं। इससे पहले पुलिस ने 127 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था, जिनमें 77 लोगों को बांग्लादेश वापस भिजवा दिया गया है।

अवैध गतिविधियों में शामिल
सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ज्यादातर बांग्लादेशी पहले ड्रग्स, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। ए चार बांग्लादेशियों में से दो पर अल-कायदा के स्लीपर सेल के रूप में काम करने का संदेह है और उनकी गतिविधियों की जांच जारी है।