बीएसएनएल की 4जी सुविधा का लाभ ग्रामीण अंचलों में मिलाना शुरू

इंदौर: बीएसएनएल व्यापर क्षेत्र इंदौर की दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में माननीय सांसद शंकर लालवानी एवं ग्रामीण अंचल से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं सांसद सुमेर सिंह सोलंकी सहित सभी मनोनीत दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान बीएसएनएल व्यापर क्षेत्र इंदौर के वरिष्ठ महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय ने बताया कि बीएसएनएल मार्च 2025 तक अपने अधिकतम स्थानों पर 4जी की सुविधा शुरू हो जायेगीं, जिससे शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इसके अलावा उपाध्याय ने बीएसएनएल के विकास की जानकारी के साथ विद्या मित्रम् योजना जिसमें किसी भी संस्थान में एक साल के लिए कोई भी व्यक्ति कम लगत पर प्रायोजित कर सकता है इसके अलावा अन्य योजनओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ता अपने एफटीटीएच कनेक्शन पर टीवी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है। बैठक के दौरान इंदौर के सांसद शंकर ललवानी जी ने कहा कि जनता कि शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने पर जोर दिया जिससे कि आमजन को कोई असुविधा न हो। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि आदिवासी एवं पिछड़े अंचलों में संचार सेवाएँ सुचारू रूप से चलती रहे इस हेतु भारत सरकार की भारतनेट योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से संपर्क कर संचार सुविधा प्रदान करें ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।
खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी क्षेत्र में 4जी की सुविधा शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया। साथ ही ओंकारेश्वर एक धार्मिक स्थल होने के कारण वहां पूरे भारत वर्ष से श्रदालुओं लगातार आना जाना लगा रहता है, अतः वहां पर एक अतिरिक्त मोबाइल टावर लगाया जाए। बैठक का संचालन राजेंद्र कुमार सोलंकी ने किया एवं दिनेशचंद्र भास्कर ने आभार व्यक्त किया।