चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण को देखा इंदौर के बच्चो ने

इंदौर। चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण 14 जुलाई हुआ जिसके लिए इसरो पहुंचे इंदौर के बच्चो ने निहारा इंदौर के स्कूल के बच्चो को पहली बार प्रक्षेपण देखने के लिए इसरो के अधिकृत एजेंसी ने भ्रमण के लिए हरिकोटा ले जाया गया डेली कॉलेज और जी. डी. गोएंका स्कूल से लगभग 98 बच्चे और 11 शिक्षको को यह अवसर मिला है । यात्रा संयोजक जयेश कोठारी ने बताया की बच्चे हरी कोटा के साथ इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की जिससे उन्हें और उनसे सीखने को मिला , और साथ ही इसरो द्वारा बच्चो को वैज्ञानिकी क्षेत्र में अपने करियर को बनाने में मार्गदर्शन दिया गया। भ्रमण के सुभाष रत्नपारखे ने बताया की इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा अब विभिन्न स्कूल में वर्कशॉप लगाई जाएगी, जहां बच्चो के लिए वैज्ञानिकीय क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु विभिन्न अवसर खुलेंगे।
आपने बताया की स्पेस एविएशन प्रोग्राम का निजीकरण होने से बच्चो का आकर्षण बढ़ेगा ।भ्रमण के हेड रितेश ने बताया की भविष्य में भी इस तरह के एजुकेशन टूर का आयोजन होता रहेगा, आगामी माह में गगन यान के भी प्रक्षेपण की दिनांक तय होना बाकी है, वहा भी पूरे भारत से बच्चो को भ्रमण द्वारा ले जाया जाना है। आपने बताया की पूरी दुनिया की निगाह इस चंद्रयान - 3 के प्रक्षेपण पर है, जिसके सफल होते ही नासा के मुताबिक लेनदार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में रोवर के साथ सतह को छुवेगा लैंडिंग के बाद lender १४ पृथ्वी दिवस तक सामग्री एकत्रित करेगा । यदि मिशन सफल रहा, तो संयुक्त राज्य अमेरिका, पर्व सोवियत संघ, और चीन के बाद भारत चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का चौथा देश होगा ।