कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने नगर दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हज यात्रियों से 54 हज़ार रुपये अधिक लिए जाने के निर्णय को तत्काल वापस लिये जाने की उठाई मांग
सागर | हज कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों से इंदौर एवं भोपाल एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों से 54 हज़ार रुपये अधिक लिए जाने के निर्णय को तत्काल वापस लिये जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश व्यापी आव्हान पर कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष जमीर गब्बर पठान की अगवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नगर दंडाधिकारी को सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि हज 2023 की फ्लाइट 21 मई से इंदौर एवं भोपाल से शुरू होगी और इंदौर एवं भोपाल एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों से 54 हज़ार रुपए अधिक हज कमेटी ज्यादा लिये जानें का निर्णय लिया गया हैं। आमतौर पर इंदौर एवं भोपाल से मुंबई जाने की फ्लाइट के टिकट किराया मात्र 7 से 10 हज़ार रुपये होता है किंतु हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों पर जबरिया आर्थिक बोझ डाला जाकर अधिक किराया वसूला जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
ज्ञापन में मांग की गई कि हज कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों से इंदौर एवं भोपाल एयरपोर्ट से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों से 54 हजार रुपये अधिक लिए जाने के निर्णय को तत्काल वापस कराने की कार्यवाही की जावें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हाजी अब्दुल अजीम खान, हाजी मुह. हारून, मुफ़्ती अबरार अहमद, अशरफ खान,अबरार सौदागर.आसिफ मासाब. हाफ़िज़ आबिद राईन. राशिद खान, इदरीश खान बाबू, ताहिर अली, मोहसिन खान, इंजी.उमर खान, मोनू भाईजान, आमिर बाबा,राजू खान,सहजाद निहारिया, सलमान खान,फैसल खान, बाबर खान,सलीम मकरानी, राजा खान, सलमान रंगरेज, जुगनू भाई, शानू खान,आमिर खान, अरमान रंगरेज, मजहर भाई, मुशीर अहमद, इमरान खान, मेहराज खान, आमिर अंसारी, दानिश रानू आदि मौजूद थे।