सियासत के चलते रेहान शेख को बदनाम करने की साजिश
इंदौर। सियासी दृष्टि से आरोप प्रत्यारोप लगना स्वभाविक है लेकिन बेबुनियाद व निराधार आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात जिला वक्फ कमेटी के रेहान शेख ने बेबुनियाद आरोप लगाने वालों के खिलाफ कही। दरअसल सूत्रों की भ्रामक जानकारी के चलते एक समाचार पत्र में छापे गए कथन झूठे और निराधार है। बताते हैं कि रेहान शेख पिछले 17 सालो से विपरीत परिस्थिति में जब भाजपा के वार्ड अध्यक्ष थे तब से कांग्रेस के खिलाफ दमदारी से भाजपा का झंडा उठा रहे हैं। उनका कांग्रेस विरोधी काम करना विरोधियों को रास ना आया इसलिए उनकी और पार्टी की छवि को खराब करने के लिए राजनीतिक दुर्भावना से एक झूठा मुकदमा दायर किया था । हालांकि यह मुकदमे सियासी हैं जिनका न्यालय से खात्मा हो चुका है। विरोधी किसी का सहारा लेकर झूठी खबरें छाप कर बदनाम कर रहे हैं जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी