समन्वयक अधिकारी मुन्नालाल यादव रिश्वत लेते पकड़ाया
इंदौर: ज़िले की महु ग्राम पंचायत चौरड़िया में सचिव पद पर पदस्थ रविंद्र चंद्रायण द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिश्वत की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गुरुवार को जनपद पंचायत महू कार्यालय में ट्रेप कार्रवाई की गई। पंचायत समन्वयक अधिकारी मुन्नालाल यादव को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आवेदक रविंद्र चंद्रायण ने आरोप लगाया था कि पातालपानी पर्यटन स्थल की पार्किंग का ठेका कपिल जोशी नामक व्यक्ति को ₹3,00,000 में दिया गया था, जिसे जनपद पंचायत द्वारा निरस्त कर दिया गया। कपिल जोशी ने इस निरस्तीकरण के खिलाफ माननीय न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। इस मामले में पैरवी के लिए शासकीय अधिवक्ता को देने के नाम पर आरोपी मुन्नालाल यादव ने ₹2000 की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद ट्रैप दल का गठन किया गया और आज 10 अक्टूबर 2024 को आरोपी को महू जनपद पंचायत कार्यालय में ₹2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और मामले की जांच अभी जारी है।