दिलजीत दोसांझ पर दिल्ली मंत्री बोले – ‘हमारी लड़ाई पाकिस्तान से है, कलाकारों से नहीं’

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को भारत में बैन कर दिया गया है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर ने काम किया है. अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म की हो रही आलोचनाओं के बीच अपनी बात रखी. मनजिंदर सिरसा ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को इस मामले पर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए थी.
दरअसल, 27 जून को विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सरदार जी 3' फिल्म ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विवाद को जन्म दिया है. एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सिरसा ने कहा कि दोसांझ को "स्पष्टता" देनी चाहिए थी और लोगों को बताना चाहिए था कि फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी है.
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा, "उन्होंने इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी. हमारी लड़ाई पाकिस्तान के लोगों से नहीं है, हमारी लड़ाई वहां की व्यवस्था से है." उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है, तो लोगों की भावनाएं होती हैं और उनकी भावनाएं गलत नहीं होती हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि दिलजीत ने मामले को उस तरह से पेश नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था."
दिलजीत को देशभक्त बताते हुए सिरसा ने कहा कि वह दिलजीत को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. उस आदमी ने हमेशा देश भक्ति की बात की है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस स्थिति में दिलजीत को इस फिल्म पर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए थी. लेकिन, वो ऐसा करने में विफल रहे." दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं, फिल्म उद्योग के सदस्यों और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की आलोचना का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि, तमाम आलोचनाओं के बीच दिलजीत ने आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' के पर्दे के पीछे की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे फिल्म से उनके बाहर होने की अफवाहों पर विराम लग गया. बॉर्डर 2 1997 की हिट फिल्म का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं.